नई दिल्ली- किसान आंदोलन का 18 वां दिन और कल किसान देश के तमाम जिलों में भाजपा मुख्यालय या जिला अधिकारी के दफ्तर पर प्रदर्शन करेंगे। 18 दिन से किसान सड़क पर बैठे हैं और एक दो नहीं लाखों किसान और तमाम किसान ऐसे भी दिख रहे हैं जो काफी शिक्षित हैं और उन्हें पता है कि कुछ लोग हमारा आंदोलन खराब कर सकते हैं। हमारी मेहनत पर पानी फेर सकते हैं। हरियाणा किसान युनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी कई बार अपील कर चुके हैं कि गलत लोग हमारे बीच दिखें तो उनके पकड़कर पुलिस के हवाले किया जाए।
अब गाजीपुर बार्डर से एक खबर आ रही है जहां बिन बुलाये कुछ नकली किसान पहुँच गए थे। ये जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र थे। जामिया के बारे में आपको पता ही होगा कि यहाँ डफली गैंग रहता है। भारतीय किसान युनियन के नेता राकेश टिकैत का कहना है कि कुछ छात्र किसानों को समर्थन देने के लिए आए थे, लेकिन उन्हें स्पष्ट रूप से बताया गया कि यह केवल किसानों का आंदोलन है । इसके बाद वो वापस चले गए।
#Ghaziabad: ढपली और पोस्टर लेकर गाजीपुर बार्डर पहुंचे जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को किसानो ने प्रदर्शन स्थल से भगाया, किसानों के विरोध के बाद वापस लौटा जामिया ढपली गैंग, गाजीपुर में जारी #किसान_आंदोलन को अपना समर्थन देने पहुंचे थे जामिया के छात्र.#JamiaMilliaIslamia pic.twitter.com/9zY7OZ66bk
— News_live (@kanpurtak) December 13, 2020
Post A Comment:
0 comments: