नई दिल्ली- 2020 देश के लिए काफी भारी रहा और कोरोना नाम के वायरस ने देश में जमकर आतंक मचाया और कई बड़ी हस्तियों की जान चली गई जबकि मामले एक करोड़ के पार चले गए लेकिन अब बुरा वक्त टल गया गया है। 2021 में कोरोना की वैक्सीन देश के लोगों को लगने लगेगी। अगले महीने से ही इसकी शुरुआत हो जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि मुझे लगता है कि अगले वर्ष जनवरी के महीने में किसी भी सप्ताह में ऐसा समय आ सकता है जब हम भारत के लोगों को पहली वैक्सीन देने की स्थिति में आ जाएं। उन्होंने कहा कि भारत वैक्सीन के विकास और रिसर्च में किसी से पीछे नहीं है। वैक्सीन की सुरक्षा, प्रभावशीलता, प्रतिरक्षाजनकता को लेकर भारत किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेगा। हमारे रेगुलेटर बहुत गहराई और गंभीरता से आंकड़ों का अध्ययन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार पिछले चार महीनों से राज्य सरकारों के साथ मिलकर राज्य, ज़िला और ब्लॉक स्तर पर वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन 30 करोड़ लोगों को पहले वैक्सीन दी जाएगी उनमें 1 करोड़ स्वास्थ्य कर्मी, 2 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर, 50 वर्ष से अधिक उम्र के 26 करोड़ लोग और 50 वर्ष से कम उम्र के करीब एक करोड़ लोग हैं जिनको कोई बीमारी है।
Post A Comment:
0 comments: