चंडीगढ़: अगले तीन दिनों तक हरियाणा के कई जिलों में तापमान 4 डिग्री तक लुढ़क सकता है और कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। कई जिलों में न्यूनतम तामपान दो डिग्री के आस-पास पहुँच गया और और लुढ़कने की संभावना बन रही है। कई जिलों में बर्फीली हवाएं दिन भर चल रहीं हैं इसलिए बच्चों, बुजुर्गों का खास रूप से ख़याल रखने का समय है।
कुछ जिलों में कोहरा भी लोगो को परेशान कर सकता है। दिसंबर के तीसरे हफ्ते में तामपान 2 डिग्री 7 साल बाद पहुंचा है इसलिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग तब यह अलर्ट जारी करता है जब मौसम में ऐसा बदलाव हो, जिससे आवागमन, कामकाज या स्कूली बच्चों की आवाजाही पर खासतौर से प्रभाव पड़ने की आशंका रहती है और खराब मौसम से बचाव के एहतियात बरतने की जरूरत होती है।
Post A Comment:
0 comments: