चंडीगढ़- हरियाणा में भाजपा नेताओं का विरोध जारी है। कई जिलों में किसान भाजपा नेताओ को कई दिनों से काले झंडे दिखा रहे हैं। हरियाणा के करनाल के सांसद संजय भाटिया के पुत्र चाँद भाटिया को किसानो का भारी विरोध झेलना पड़ा। काफी देर तक किसान उनके सामने नारेबाजी करते रहे और किसानो ने कहा कि हम संजय भाटिया को यहाँ से रिकार्ड मतों से जिताये थे लेकिन अब भाजपा किसानो के साथ अच्छा नहीं कर रही है और हमारे सांसद कहीं दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। चाँद भाटिया ने गाड़ी से निकल किसानों से माफी माँगा तब किसानो ने उन्हें वहाँ से जाने दिया। उन्होंने कहा कि मेरे पिता जम्मू, कश्मीर गए थे और आज ही आये है।
हरियाणा के भाजपा सांसद के पुत्र को किसानो ने घेरा, मांगनी पडी किसानों से माफी
Chand-Bhatia-Haryana-Karnal
Post A Comment:
0 comments: