फरीदाबाद: शहर के हर विभाग के अधिकारी अगर अपने विभाग पर ध्यान दें और जनता की समस्याओं का समाधान करने में दिलचस्पी दिखाएँ तो फरीदाबाद की जनता को किसी भी समस्या न नहीं जूझना पड़ेगा। कुछ विभागों की सुस्ती के कारण शहर के लोग किसी न किसी समस्या से जूझते रहते हैं। बार एसोशिएशन फरीदाबाद के पूर्व प्रधान एडवोकेट पाराशर का कहना है कि हमें इस शहर में पुलिस का काम ही दिख रहा है। अन्य विभागों का काम न के बराबर दिखता है।
आपको बताते चले कि ग्रेटर फरीदाबाद के गांव लालपुर में रेनीवेल परियोजना के तहत ट्यूवबेल से फरीदाबाद की शहरी आवादी को जलापूर्ती की जाती है। जो 6 महीने से लीक हो रही थी जिस संबन्ध में फरीदाबाद के कई अख़वारो में ख़बर प्रकाशित हुई थी कि रेनीवेल का लाखों लीटर पानी व्यर्थ हो रहा है जिसके कारण किसानो की फसल भी बर्बाद हो रही है। जिस पर पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने किसानो की समस्या को देखते हुए तुरन्त संज्ञान लिया और रेनीवेल लीकेज की समस्या के समाधान के लिए थाना प्रबन्धक भूपानी को आदेश दिये।
जिस पर थाना प्रबन्धक ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए इस संबन्ध में MCF फरीदाबाद के अधिकारी SDO नवल सिंह से सम्पर्क कर रेनीवेल लीकेज की समस्या का समाधान किया है। पुलिस कमिश्नर ओ पी सिंह की सूझबूझ से पानी की समस्या का समाधान हुआ जिससे लोगो को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने लगा है और किसानो की फसल को बर्बाद होने से बचाया गया है। फरीदाबाद पुलिस अपराध रोकने के साथ साथ पर्यावरण और समाज की आवश्यकताओं के प्रति भी सजग है। पुलिस की जागरूकता अभियान के कारण अब शहर में कोरोना के रोजाना के नए मामलों की संख्या 50 से कम हो गई है।
Post A Comment:
0 comments: