चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्य्मंत्री मनोहर लाल आज नारनौल में किसान रैली को सम्बोधित करेंगे। सीएम किसानो को समझायेंगे। जिस तरह कई दिनों से किसान भाजपा नेताओं का विरोध कर रहे हैं उसे देखते हुए रैली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। सोशल मीडिया पर भी ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है जो सीएम की रैली का विरोध कर सकते हैं। सीआईडी और पुलिस दोनों सक्रिय हो गई है। सरकार इस रैली को सफल बनाकर किसानों को एक सन्देश देना चाहती है कि कृषि बिलों से उनका कोई नुक्सान नहीं है। उन्हें बरगलाया जा रहा है।
इस रैली के माध्यम से सीएम किसानो को दी जा रही तमाम सुविधाओं के बारे में बताएँगे। किसान आंदोलन जहाँ चरम पर है और ऐसे में ये रैली अगर सफल रहती है तो सीएम मनोहर लाल के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि होगी क्यू कि कल उपवास कार्यक्रम के दौरान कई जिलों में किसानो ने हंगामा किया था। इस रैली से एक दिन पहले सीएम केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिले थे और कल शाम हुई इस मुलाक़ात के बाद सीएम ने इशारा किया था कि एक दो दिन में किसानों का मुद्दा सुलझ जाएगा। इस वीडियो में कुछ लोगों का कहना है कि रैली का विरोध करेंगे देखें
Post A Comment:
0 comments: