फरीदाबाद -जिला पुलिस द्वारा मोस्टवांटेड के सफाये के लिए चलाये गये अभियान में कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सैक्टर 17 ने पुलिस आयुक्त फरीदाबाद OP SINGH IPS, के आदेशानुसार व पुलिस उपायुक्त अपराध व सहायक पुलिस उपायुक्त ,अपराध के दिशा निर्देश पर कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सैक्टर 17 ने करीब एक वर्ष पहले फरीदाबाद के सीकरी इलाके में हुई केंटर लूट के मामले में अभियुक्त आरोपी वाहिद खान उर्फ अन्ना पुत्र नवाब खान निवासी गांव सराय खटेला जिला पलवल को फरवरी 2020 में हुई लूट के अभियोग में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
क्राइम ब्रांच सैक्टर 17 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि आरोपी जो कि इस लूट में मुख्य रूप से अवैध असला के साथ शामिल था ने पूछताछ पर बतलाया है कि मैने अपने साथी शाकिर ,यूसुफ व अन्य के साथ मिलकर एक आइशर केंटर को उस समय योजनाबद्ध तरीके अवैध हथियार के बल पर लूट लिया था जब मुदई मुकदमा हजा केंटर चालक दिल्ली से केटरिंग का सामान लेकर सीकरी एरिया स्थित मैरिज गार्डन में खाली करने के बाद केंटर को बाहर सड़क पर साइड में लगा कर सो रहा था ,हम सभी ने योजना अनुसार चालक को जबरदस्ती नीचे खिंच कर मारपीट की ओर अवैध हथियार से जान से मारने की धमकी देकर केंटर को लूट कर ले गए थे।
पुलिस कार्यवाही:- क्राइम ब्रांच सैक्टर 17 की टीम ने मोस्टवांटेड आरोपी जिस पर लूट के मुकदमे न0 77/2020 धारा 395/397/365 IPC थाना सदर बल्लभगढ़ में 5000 का इनाम घोषित था को दिनाँक 06.12.2020 को गिरफ्तार किया है , आरोपी के साथी को गिरफ्तार करने व मुकदमा हजा की बरामदगी के लिए आरोपी उपरोक्त का 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया था आरोपी ने लुट की 4-5 वारदात जिला पलवल में भी की गयी है जिसके खिलाफ पलवल में भी मुकदमे दर्ज है और आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए मेवात , UP और राजस्थान आदि में फरारी काट रहा था |
रिकवरी :- वारदात में प्रयोग एक देशी कट्टा
आरोपी पर इस लूट के अभियोग के अलावा अन्य लूट पाट के अभियोग भी दर्ज रजिस्टर है
आरोपी पर इस लूट के अभियोग के अलावा अन्य लूट पाट के अभियोग भी दर्ज रजिस्टर है
1. 110/2019 U/S 379A IPC थाना मुंडकटी जिला पलवल
2. 04/2020 U/S 379A IPC थाना मुंडकटी जिला पलवल
3. 12/2020 U/S 379A IPC थाना मुंडकटी जिला पलवल
4. 157/2020 U/S 323,506,34 IPC थाना मुंडकटी जिला पलवल
5. 127/2017 U/S 148,149,323,506 IPC थाना मुंडकटी जिला पलवल
Post A Comment:
0 comments: