फरीदाबादः क्राईम ब्रांच एन.आई.टी ने कार से बैटरी चोरी करने के जुर्म में एक आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी की पहचान अलीम पुत्र शरीफ खान निवासी गांव टीकरी खेडा फरीदाबाद के रुप में हुई है।
क्राईम ब्रांच एन.आई.टी ने गुप्ता सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर उपरोक्त आरोपी को फरीदाबाद एरिया से गिरफतार किया है। पूछताछ में उपरोक्त आरोपी ने बताया कि उसने थाना सराय ख्वाजा एरिया में वैगनार कार से बैटरी चोरी की एक घटना को दिनांक 23 दिसम्बर 2020 को अंजाम दिया था।
इसके अलावा आरोपी ने एक इनवर्टर बैटरी चोरी की घटना को थाना बी.पी.टी.पी एरिया में दिनांक 11.12.2020 को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी से दोनो उपरोक्त घटनाओं को सुलझाते हुए चोरी की हुई कार की बैटरी एवं इन्वेटर बैटरी, बरामद कर ली है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
Post A Comment:
0 comments: