फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 प्रभारी सुमेर सिंह की टीम ने 9500 किलोग्राम की लोहे की पाइप चोरी के आरोप में कबाड़ी सहित 4 आरोपियों कुलदीप, पवन उर्फ़ शैंकी, दीपक और मोहम्मद गुलाम रसूल को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल है| आपको बता दें कि घटना 2 नवम्बर 2020 की रात की है जब डबुआ के रहने वाले ट्रांसपोर्टर जोगिन्द्र ने लोहे की पाइप से भरा कैंटर अगले दिन सुबह कम्पनी में भेजने के लिए अपने घर के बाहर खड़ा किया था| आरोपियों ने मौका पाते ही उसी रात लोहे की पाइप सहित कैंटर चोरी कर लिया| अगली सुबह जोगिन्द्र को जब अपना कैंटर घर के बाहर नहीं मिला तो इसकी शिकायत उन्होंने थाना डबुआ में दी|
जोगिन्द्र की शिकायत पर थाना डबुआ में चोरी की धारा के तहत मुदकमा दर्ज किया गया और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई| इसी कड़ी में दिनांक 22 दिसम्बर 2020 को क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी कुलदीप को फरीदाबाद के सेक्टर 37 बाईपास रोड़ से गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया|
पूछताछ के दौरान आरोपी कुलदीप ने बताया कि उसने अपने साथी दीपक के साथ मिलकर कैंटर को चोरी किया था उसे आरोपी शैंकी के पास ले गए जिसने उन्हें दिल्ली के मीर विहार में उसके जानकार आरोपी मोहम्मद गुलाम रसूल की कबाड़ी की दूकान पर बेचने के लिए भेज दिया|
उसने बताया कि उन्होंने 9500 किलोग्राम पाइप जिसकी कीमत लगभग 7 लाख 50 हजार रुपए थी को 2 लाख 50 हजार रुपए में मोहम्मद गुलाम रसूल को बेच दिया और खाली कैंटर को ले जाकर सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र में लावारिस छोड़ दिया जिसे बाद में बरामद कर लिया गया| आरोपियों द्वारा चोरी करके पाइप को बेचने पर 2 लाख 50 हजार रुपए मिले जिनमें से 1 लाख रुपए कुलदीप, 1 लाख रुपए दीपक तथा 50000 रुपए शैंकी के हिस्से में आए थे|
इसके पश्चात् दिनांक 23 व 24 दिसम्बर 2020 को आरोपी कुलदीप की सूचना पर आरोपी दीपक व शैंकी के साथ-साथ आरोपी कबाड़ी मोहम्मद गुलाम रसूल को भी गिरफ्तार कर लिया गया| आरोपियों के कब्जे से लोहे की 127 पाइप व 02 लाख,10 हजार रुपए नकद बरामद किए गए| आरोपी कुलदीप पुत्र कुंवर पाल, पवन उर्फ़ शैंकी पुत्र नरेश तथा दीपक कुमार पुत्र कालीचरण तीनो पल्ला की शिव कॉलोनी के रहने वाले हैं|
पूछताछ में सामने आया कि चोरी के तीनो आरोपी नशा व जुए के आदि हैं जिसके चलते इन्होने चोरी की वारदात को अंजाम दिया| आरोपी कुलदीप पहले भी बादाम की गाड़ी दिल्ली से चोरी करके बादाम बेचने के संबंध में जेल जा चुका है| सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है|
Post A Comment:
0 comments: