फरीदाबाद: पुलिस द्वारा मोस्टवांटेड के सफाये के लिए चलाये गये अभियान में कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सैक्टर 17 ने मई 2019 में पांच रूपये के नकली सिक्कों को बनाने वाले गिरोह को पकड़ा था जिसमे शामिल नरेश पुत्र सोमप्रकाश निवासी गाँव चरखी दादरी फरार था जिसको अभियोग में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मोस्टवंटेड रहे 5000 रुपये के एक इनामी बदमाश को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान नरेश निवासी गांव चरखी दादरी हरियाणा के रुप में हुई है।
पूछताछ आरोपी :- आरोपी पांच रूपये के नकली सिक्कों को बनाने वाले गिरोह के साथ काम करता था जिनकी नकली सिक्के बनाने की फ़ेक्ट्री बहादुरगढ़ में थी जो नकली सिक्कों को टोल प्लाजा पर सप्लाई करते थे आरोपी ने पूछताछ पर बतलाया है कि लगभग एक वर्ष तक मैंने पांच रूपये के नकली सिक्कों को बनाने वाले गिरोह के साथ काम किया और इसमें मेरी पार्टनरशिप थी जिसमे आरोपी के 6 साथी पहले गिरफ्तार हो चुके है आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली व बहादुरगढ़ में किराये के कमरे पर रहता था।
क्राइम ब्रांच सैक्टर 17 के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर ने बताया कि मोस्टवांटेड आरोपी पांच रूपये के नकली सिक्कों को बनाने वाले गिरोह का मुख्य सदस्य था जो दिनांक 19.05.2019 U/S 420,467,468,471, 238,340,247,34, 232,233, 234, 335, 244, 249,120B IPC थाना सूरजकुंड में 5000 का इनाम घोषित था जिसको दिनाँक 08.12.2020 को गिरफ्तार किया है, मुकदमा हजा की बरामदगी के लिए आरोपी उपरोक्त को 09.12.2020 को पेश अदालत करके आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया था जो दोराने रिमांड आरोपी ने 1200 नकली पांच के सिक्के बरामद कराये आरोपी के खिलाफ दिल्ली में दो मुकदमे व हिसार में एक मुकदमा दर्ज है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली व बहादुरगढ़ में अपनी जीजा के घर किराये के कमरे पर रहता था। जिसको पकड़ने के लिए मुख्य सिपाही संदीप हुड्डा ने लगातार 7 दिन उसके जीजा के घर के पास सब्जी की रेहड़ी लगाकर रेकी की और आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
आरोपी को आज पेश अदलत कर जेल भेजा गया है।
5 रूपये के नकली सिक्के बनाने वाले मोस्टवांटेड इनामी बदमाश को CIA-17 टीम संदीप मोर ने दबोचा
CIA-17-Faridabad-Report
Post A Comment:
0 comments: