नई दिल्ली- किसान आंदोलन का सबसे ज्यादा असर हरियाणा की राजनीति पर पड़ रहा है और जजपा पर लगातार समर्थन वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। यही वजह है कि आज दिग्विजय चौटाला प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज से मिले और किसानो पर दर्ज मुक़दमे वापस लेने की मांग की। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने आज गुरुग्राम प्रेस वार्ता में कहा कि राज्य पाल तुरंत विधानसभा का आपात सत्र बुलाकर किसान मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव की इजाज़त दें। उन्होंने कहा कि 1 हफ़्ते में 3 निर्दलीय MLA सरकार से किनारा कर चुके, स्पष्ट है लोगों का विश्वास खो चुकी सरकार तेज़ी से MLA's का विश्वास भी खो रही। जनता को पता चले कि कौन सा MLA किसान के साथ हैं और कौन कुर्सी के!
देखें हुड्डा ने और क्या कहा
तुरंत विधानसभा का आपात सत्र बुलाकर किसान मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव की इजाज़त दें।1 हफ़्ते में 3 निर्दलीय MLA सरकार से किनारा कर चुके, स्पष्ट है लोगों का विश्वास खो चुकी सरकार तेज़ी से MLA's का विश्वास भी खो रही।जनता को पता चले कि कौन सा MLA किसान के साथ हैं और कौन कुर्सी के! pic.twitter.com/EEsJIGoOGA— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) December 4, 2020
Post A Comment:
0 comments: