Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

किसानों ने चार घंटे तक फ्री करवाया भिवानी का कितलाना टोल प्लाजा 

Bhiwani-Toll-Plaza
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

भिवानी 12 दिसम्बर 2020, भिवानी व दादरी जिले के विभिन्न किसान मजदूर संगठनों व विभिन्न खापों ने कितलाना टोल प्लाजा को चार घण्टे के लिए फ्री करवाया। सयुक्त किसान आन्दोलन के आह््वान पर तमाम लोग कितलाना टोला प्लाजा पर 10.30 बजे इक्टठे हुए और केन्द्र व राज्य सरकार के विरूध नारेबाजी शुरू कर दी तथा केन्द्र सरकार से मांग करने लगे की किसान विरोधी तीन काले कानून रद््द करे, बिजली बिल 2020 रदद करे, क्योंकि ये चार कानून देश की आत्म निर्भरता को खत्म करेगे। पुलिस के साथ काफी जददो-जहद के बाद आखिर 4 बजे तक फ्री करवा दिया। इस सम्बंध में इन संगठनों की ओर से टोल प्लाजा पर सयुक्त धरना देकर एक सयुक्त सभा की, जिसमें सभी विपक्षी पार्टियों, किसान संगठनों, मजदूर संगठनो, महिला संगठनो व खापों की तरफ से वक्ताओं ने अपने विचार रखे तथा 14 दिसम्बर का जिला स्तर पर बडे़ प्रदर्शन करने का आह््वान किया। 

आज के कार्यक्रम को किसान सभा नेता करतार ग्रेवाल, रणधीर कूंगड़, कामरेड ओमप्रकाश, ओमप्रकाश सैनी, किसान नेता गंगाराम श्योराण, मास्टर राज सिंह जताई, बलबीर बजाड,़ विनोद मोडी, भारतीय किसान यूनियन से रणबीर फौजी, जगबीर घसौला, सांगवान खाप सचिव नरसिंह सांगवान डीपी, किसान नेता रणधीर सिंह धिकाड़ा, ठाकुर अमर सिंह हालुवासियां, परमजीत सिंह मडडू, जय किसान आन्दोलन के युद्ववीर सिंह अहलावत, सीटू जिला प्रधान राममेहर सिंह, अनिल कुमार, इंटक नेता सुशील धानक, सेवानिवृृत कर्मचारी नेता सज्जन कुमार सिंगला, रतन जिन्दल, सुखदेव पालवास, रामफल देशवाल, सीटू दादरी सयोजंक कमलेश भैरवी, सर्व कर्मचारी संघ जिला दादरी प्रधान राजकुमार धिकाड़ा, जनवादी महिला समिति नेता सन्तोष देशवाल, सरोज श्योराण, महिला मोर्चा नेता मुकेश पहाडी, फोगाट खाप सचिव सुरेश फोगाट, किसान जमीदारा सभा के इन्द्रजीत सांगवान, किसान नेता महेन्द्र सिंह जेवली, डोहकी सरपंच राकेश, पैतावास सरपंच भुपेन्द्र सिंह, पूर्व जिला पार्षद धमेन्द्र, किसान नेता सत्यवान शास्त्री, ज्ञान विज्ञान समिति नेता महेन्द्र मिताथल, छात्र नेता अमित कुमार, प्रोफेसर राजेन्द्र सिंह, बंशीलाल शर्मा आदि ने सम्बोधित किया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

haryana

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: