नई दिल्ली- भारत बंद का कुछ राज्यों में असर देखा जा रहा है तो कई राज्यों में सख्ती भी है और नेताओं को नजर बंद किया जा रहा है। दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविन्द केजरीवाल भी नजर बंद किये गए हैं। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि जब से मुख्यमंत्री सिंघु बॉर्डर पर किसानों से मिलकर और किसानों को समर्थन देकर आए हैं, केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री को अपने ही घर में बैरिकेड लगाकर लगभग नज़रबंद किया हुआ है। उनसे न कोई मिल सकता है, न वो बाहर आ सकते हैं।
हरियाणा में कई शहरों में काफी सख्ती है और भारत बंद का समर्थन करने वाले नेताओं को कल से ही पुलिस नजर बंद कर रही है। आम आदमी पार्टी फरीदाबाद जिला जिला अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने कल इस बंद का समर्थन किया था और अब सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि उन्हें भी नजर बंद किया जा सकता है। भड़ाना केजरीवाल के ख़ास हैं और पिछले विधानसभा चुनावों में उन्हें हरियाणा में आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों से ज्यादा वोट मिली थीं।
Post A Comment:
0 comments: