नई दिल्ली- हमने फैजाबाद का हम बदल दिया, हमने इलाहबाद का नाम बदल दिया और अब हम हैदराबाद का नाम भी बदलकर भाग्य नगर करेंगे। हाल में हैदराबाद नगर निगम चुनावों में योगी का तीर निशाने पर लगता दिख रहा है जहां भाजपा को बहुमत मिलने के आसार दिख रहे हैं जबकि ओवैसी की नींद हराम हो सकती है। मतगणना जारी है और अब तक आये रुझानों से साफ़ पता चल रहा है कि हैदराबाद में बदलाव की बयार बह रही है।
अभी तक 141 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। इनमें से 83 सीटों पर बीजेपी को बढ़त है। वहीं, 38 पर टीआरएस और 18 सीटों पर ओवैसी की एआईएमआईएम आगे चल रही है। कांग्रेस पार्टी की बात करें तो उसे महज दो सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। 150 सीटों के लिए यहाँ एक दिसंबर को मतदान हुआ था। रुझानों के बाद ट्विटर पर अब भाग्य नगर ट्रेंड होने लगा है।
BJP 2016:4 Seats Now: 88 (Lead)
— Suresh N. Patel (@SureshPatel777) December 4, 2020
This is Power of Nationalism.🚩
Now Fully Bhagva May in Bhagyanagar#Bhagyanagar #GHMCElections #GHMCResults #GHMCElectionresults pic.twitter.com/lcehUss20p
CM Yogi ji said that we will rename Hyderabad to Bhagyanagar once BJP comes in power.
— Chanakya (@Chanaky54822206) November 28, 2020
There is no doubt because he is the man who speaks and does.#YogiAdityanath #Bhagyanagar #Hyderabad pic.twitter.com/LoSUbyTzzn
#YogiAdityanath was in Owaisi's bastion & the whole atmosphere was saffronised.
— Sheetal Chopra (@SheetalPronamo) November 28, 2020
Gone r the days when we were looked down upon as acquiescent & submissive community
Its time 2 regain original identity
Hyder is bad.. soon it will be #Bhagyanagar#HyderabadWithYogi pic.twitter.com/3ZIMgC8HcD
Post A Comment:
0 comments: