चंडीगढ़- हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद स्थानीय अस्पताल में दाखिल थे लेकिन हाल में ही उन्हें पीजीआई रोहतक में शिफ्ट किया गया था और अब भी उनके स्वास्थ्य में सुधार न आने से उन्हें मेदांता रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि संक्रमण उनके फेफड़े तक पहुँच गया है जिस कारण उन्हें गुरुग्राम के मेदांता में शिफ्ट करवाया गया है। डाँकटर उनके स्वास्थ्य पर बराबर निगरानी रख रहे हैं।
गृह मंत्री ने कोरोना का परीक्षण टीका ( Covaxin ) भी लगवाया था लेकिन टीका कामयाब नहीं रहा। टीके पर तभी से सवाल उठने लगे थे। आज हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओपी धनकड़ पीजीआई रोहतक पहुंचे थे और उन्होंने कहा था कि तबियत ठीक है, मैं बातचीत करके आया हूं। वे ठीक महसूस कर रहे हैं। दवाइयां दी जा रही हैं। वे जल्द ही ठीक होकर हमारे बीच होंगे अब जानकारी मिल रही है कि गृह मंत्री को मेदांता शिफ्ट किया गया है।
Post A Comment:
0 comments: