नई दिल्ली- हरियाणा के गब्बर कहे जाने वाले गृह मंत्री अनिल विज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जमकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। गृह मंत्री ने हाल में ही कोरोना का टीका लगवाया था जिसका ट्रायल चल रहा था और तीसरे और अंतिम चरण का ट्रायल था। अब उस वैक्सीन पर सवाल उठ रहे हैं जिसका ट्रायल था। कल ही जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला और निसान सिंह उनसे मिले भी थे।
आपने तो वैक्सीन भी लगवाई थी। मतलब वैक्सीन तीसरे चरण के ट्रायल में फेल हो चुकी है।
— 𝑹𝒂𝒉𝒖𝒍 𝑲𝒂𝒋𝒂𝒍 𝑰𝑵𝑪 🇮🇳 (@RahulKajalRG) December 5, 2020
आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। 🙏🏼
Post A Comment:
0 comments: