Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

अलीगढ़ लव जेहाद, कोर्ट में युवती संग कर रहा था जबरजस्ती, वकीलों ने सोनू मुहम्मद को जमकर पीटा

Aligarh-Love-Jihad-Update
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक जिहाद का मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है जिसमे युवती बोल रही है कि पहले मुझे पता नहीं था कि युवक दुसरे धर्म का है। वो अपने परिजनों से जब सलाम करता तब पता चला। युवती का कहना है कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती सोनू से हुई थी और फेसबुक की बात करें तो तमाम फेक आईडी ऐसी हैं जिनमे नाम बदलकर इसी तरह से युवतियों को जाल में फंसाया जाता है। ये युवती चंडीगढ़ की है और मामले एक दिन पहले का है जब युवक युवती को अदालत में लेकर पहुंचा और युवती के साथ गलत हरकतें करने लगा जिसे देख कोर्ट के वकील आक्रोशित हो गए। वकीलों ने युवक को खूब समझाया लेकिन युवक नहीं समझा और वहीं उग्र हो गया जिसके बाद वकीलों ने सोनू मुहम्मद की जमकर पिटाई कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और युवक को अपने साथ ले गई। 

गुरुवार शाम करीब चार बजे अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र का एक युवक चंडीगढ़ को युवती के साथ दीवानी न्यायालय पहुंचा। बताया जा रहा है कि युवक कोर्ट मैरिज के सिलसिले में कचहरी आया था। दीवानी में युवती के साथ जबर्दस्ती करने लगा। युवक की हरकतों को देखकर वकीलों ने पूछताछ शुरू कर दी। लव जिहाद का मामला प्रतीत होने पर वकील आक्रोशित हो गए। युवक कुछ कहता, इससे पहले ही वकीलों ने उसे घेर लिया और पिटाई शुरू कर दी। बुरी तरह पीटा। इसे लेकर करीब आधा घंटे हंगामा हुआ। बाद में सिविल लाइन पुलिस कचहरी पहुंची और हंगामे को शांत किया। उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता शलभ मणि त्रिपाठी ने इस लव जिहाद का मामला बताया है और कहा है इसीलिये नया क़ानून योगी जी ने बनाया था ताकि ऐसे लोगों को सजा मिल सके जो नाम बदलकर हिन्दुओं की बेटियों को जाल में फंसाते हैं फिर उनका धर्म परिवर्तन करवाते हैं। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: