चंडीगढ़- हरियाणा की लगभग सभी खाप पंचायतें किसानो के साथ हैं और ऐसे में तमाम जाट नेताओं को अब किसानों का गुस्सा झेलना पड़ सकता है। प्रदेश की अधिकतर विधानसभा सीटें किसान बाहुल्य हैं ऐसे में सत्ताधारी नेता इस समय परेशान हैं। कुछ तो भूमिगत हो गए हैं और इस मुद्दे पर कुछ् नहीं बोल रहे हैं। अब प्रदेश के उप-मुख्य्मंत्री के लिए उनके विधायक चाचा इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला सिरदर्द साबित हो सकते हैं। अभय चौटाला स्तीफा देकर किसानों के साथ बैठ सकते है ऐसे में उन नेताओं के लिए भी सिरदर्द साबित हो सकते हैं जो सरकार में शामिल हैं।
अभय चौटाला ने कहा है कि अगर किसान चाहेंगे तो इस्तीफे की एक काँपी किसानों को और दूसरी कॉपी विधयनसभा अध्यक्ष को भेजूंगा। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने किसान कमेरों के लिए कई बार अपने पद से त्यागपत्र दिया है। अगर अभय चौटाला स्तीफा देते हैं तो हरियाणा के लगभग डेढ़ दर्जन विधायक बहुत कुछ सोंचने पर मजबूर हो जाएंगे।
Post A Comment:
0 comments: