फरीदाबाद-24 दिसंबर। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में फरीदाबाद की उभरती कलाकार आन पाराशर को 'अटल' सम्मान से पुरुस्कृत किया गया। बृहस्पतिवार को आयोजित समारोह में भोजपुरी सुपर स्टार एवं गायक और सांसद मनोज तिवारी, भजन सम्राट गायक श्याम जाजू और गायक कुमार शानू ने उक्त पुरुस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर आन पाराशर की इस उपलब्धि पर उनके दादाजी सेवानिवृत शिक्षाविद एम जी शर्मा, पिता गौरव पाराशर, भाई श्रेय पाराशर, मम्मी एवं दादी बहुत खुश हैं। उनके पास शुभचिंतकों के बधाई के लिए फोन आ रहे हैं।
अवार्ड समारोह के उपरांत आन पाराशर के पिता गौरव पाराशर ने बताया कि यह आन की नहीं बल्कि फरीदाबाद की बेटी है और यह उपलब्धि शहर की उपलब्धि है। श्री पाराशर ने बताया कि आन पाराशर नर्सरी कक्षा से ही नृत्य, गायन एवं अन्य कम्पीटिशन में भाग लेती रही है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का संदेश देने वाली हिंदी फीचर फिल्म ''दुर्गा '' में मुख्य कलाकार की भूमिका निभाई। जिसमें उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई। आन पाराशर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के डांस कम्पीटिशन में बहुत अवार्ड जीत चुकी है।
कैसे दिया जाता है अटल सम्मान -- 11-21 ब्राह्मणों द्वारा पारम्परिक वेशभूषा में वैदिक संस्कृति के अनुसार शंखनाद व मंत्रोच्चार के साथ किया जाता है तथा तिलक, कलावा, नारियल, श्रीमद भगवत गीता, सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह, शॉल, विशेष माला, मिठाई आदि भेंट कर सम्मानित किया जाता है। प्रत्येक अवॉर्डी का परिचय स्क्रीन पर दिखाया जाता है तथा उनके सम्मान पत्र का वाचन किया जाता है। आयोजन में चयन समिति, आयोजन समिति, स्वागत समिति का बैठने का स्थान अलग निर्धारित होता है । विज्ञापनदाता, सहायक, आदि को मंच पर स्थान दिया जाता है तथा अवॉडियों की तरह ही सम्मान भी दिया जाता है।
किस किस को मिला है यह सम्मान -- यह सम्मान महामहिम राष्ट्रपति जी को भी दिया जा चुका है। तथा पद्मभूषण विन्देश्वर पाठक, पद्मश्री भजन सोपोरी, श्रीधर पराड़कर, धु्रपद गायक पद्मश्री वसीफुद्दीन, कत्थक गुरू जितेन्द्र जी महाराज, एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया, आरूषि पोखरियाल निशंक, फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल, पद्मश्री मालिनी अवस्थी, गायक नरेन्द्र चंचल, शंकर साहनी, कुमार विशु, सोनिया रावत, रेडियो जॉकी राहुल माकिन, फिल्मी व टीवी कलाकार पवन कुमार, उत्तर कुमार, मनोज बक्सी, कत्थक नृतक नलिनी-कमलनी, समाजसेवी नवीन तायल, डीपी गोयल, एस.पी.जालान, जी.एल.तनेजा, पत्रकार प्रबल प्रताप, सांसद ओम प्रकाश यादव, साहित्यकार पं. सुरेश नीरव, डॉ. यू.के.चौधरी, महामण्डलेश्वर स्वामी प्रज्ञानन्द जी व मरणोपरांत अशोक चक्र विजेता शहीद श्री मोहित शर्मा, वीर चक्र विजेता कर्नल टी.पी. त्यागी, मेजर एस. पी. सिन्हा, शौर्य चक्र विजेता मोहन सिंह रावत आदि अपने-अपने क्षेत्रों के दिग्गजों को दिया जा चुका है।
आन पराशर फरीदाबाद की पहली कलाकार जिसे अटल सम्मान समारोह में पहुंचने वाली है l अटल अवार्ड से सम्मानित होने के उपरांत दिल्ली एनसीआर सहित फरीदाबाद की सामाजिक, धार्मिक संगठनो एवं आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।
Post A Comment:
0 comments: