फरीदाबाद - फरीदाबाद पुलिस ने 4 साल से लापता महिला को परिवार से मिला दिया है । फरीदाबाद पुलिस के ASI अमर सिंह के मुताबिक इस महिला ने नवोदय स्कूल से पढ़ाई किया और पढ़ाई में बहुत होशियारथी और पढ़ने के बाद सरकारी टीचर भी लग गई लेकिन उसकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। इस बसंती/सरोज नाम की महिला की 2005 में शादी होती है शादी होने के बाद जैसे जीवन ही बदल गया पति के साथ तालमेल ठीक नहीं बना शादी ज्यादा दिन चल नहीं पाई कुछ समय बाद ही दोनों अलग रहने लगे फिर कभी आना आप कभी जाना चलता रहा लेकिन कुछ समय बाद बिल्कुल ही पति ने छोड़ दिया जिसके बाद बसंती/सरोज बिल्कुल दुखी रहने लगी दिमागी रूप से परेशान होने लगी इसी दुख में वह अपने दो बच्चों को छोड़कर 2016 में घर से निकल गई।
इसके बाद पता नहीं कहां-कहां देश के किस किस कोने में गई अपना कैसे कैसे समय निकाला कभी फुटपाथ पर भूखी सोई कभी पागलों की तरह घूमती रही तो कभी कबाड़ा बिनता रही ऐसे ही जीवन में 4 साल निकाल दिए बात अभी से 8 दिन पहले की है पलवल में लावारिस हालत में घूम रही थी प्रेम जोकि नल्हड हॉस्पिटल मेवात में कार्यरत है और समाज सेवा काम भी करते हैं सदर थाना पुलिस की मदद से पलवल हॉस्पिटल में एडमिट करा लिया और मेवात रेफर करा लिया चार-पांच दिन दवाई चलने के बाद महिला की कंडीशन में थोड़ा सुधार हुआ उसने अपने गांव का नाम बताया तो प्रेम ने स्टेट क्राइम ब्रांच के एएसआई अमरसिंह से संपर्क किया एएस आई अमर सिंह ने गांव को गूगल पर चेक किया और खेड़ी गांव से मिलते जुलते नाम मिलते तो उनके थानों में फोन किया ऐसे ही कड़ी चलती रही तो खंडवा जिला पुलिस के कंट्रोल रूम अधिकारी ने इस मामले में बहुत मदद की जिनकी मदद से खेड़ी गांव में परिवार मिल गया आज दिनांक 21-12 -2020 को बसंती/सरोज के सगे भाई देवी राम और राम आए और अपनी बहन की अस्पताल से छुट्टी करा कर अपने साथ ले गए और बार-बार स्टेट क्राइम ब्रांच का धन्यवाद करते रहे स्टेट क्राइम ब्रांच से एएसआई अमरसिंह महिला एएसआई शीतल सिपाही मोहनलाल सिपाही दीपक का इस काम में विशेष सहयोग रहा।
Post A Comment:
0 comments: