नई दिल्ली- आम आदमी पार्टी का दावा है कि विधायक ऋतुराज को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि विधायक राघव चड्ढा भी हिरासत में ले लिए गए हैं। आम आदमी पार्टी के मुताबिक़ भाजपा द्वारा 2457 करोड़ रुपए की एमसीडी फंडों की हेराफेरी के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने जा रहे विधायक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर। पार्टी का सवाल है कि कब से शांतिपूर्ण विरोध अपराध बन गया है? ऋतुराज किराड़ी से दिल्ली विधायक हैं।
इसके पहले AAP नेता राघव चड्ढा ने NDMC द्वारा कथित तौर पर फंड के दुरुपयोग के खिलाफ आज केंद्रीय गृह मंत्री के निवास के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अनुमति मांगी थी जिसे दिल्ली पुलिस ने ठुकरा दिया था। इधर दिल्ली पुलिस ने विधायक ऋतुराज की गिरफ्तारी से इनकार किया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक विधायक ऋतुराज को थाने लाया गया था उनकी मूवमेंट जानने के लिए।
AAP Leader @raghav_chadha detained by Delhi Police ahead of a protest outside Home Minister Amit Shah's residence. pic.twitter.com/EZvIExw4yD
— AAP (@AamAadmiParty) December 13, 2020
हमारे विधायक भाई ऋतुराज को पुलिस @DelhiPolice ने गिरफ्तार कार लिया है। आज उन्हें एलजी साहब से मिलने जाना था।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) December 13, 2020
अमित शाह अब किसी को आवाज़ भी उठने नहीं दे रहे। pic.twitter.com/AtrBJoOKAs
Post A Comment:
0 comments: