नई दिल्ली- किसान आंदोलन का 22वां दिन और अब दिल्ली की सर्दी किसानो पर भारी पड़ रही है। एक युवा किसान की फिर मौत से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि जय सिंह, गाँव तुंग अली, ब्लॉक-नथाना की मौत हो गई है। जय सिंह के 10, 12 और 14 साल के 3 बच्चे हैं। कई दिनों से लगभग हर रोज कोई न कोई किसान जान गँवा रहा है। जानकारी मिल रही है कि दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसानों में रोजाना कम से कम 800 किसान बीमार पड़ रहे हैं।
दिल्ली की बात करें तो न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री तक पहुँच रहा है ऐसे में किसानो का खुले आसमान में रहना उन पर भारी पड़ने लगा है। तमाम सांस की तकलीफ, खांसी, जुकाम बुखार से जूझ रहे हैं। आंदोलन स्थल पर मेडिकल कैंम्प भी लगे हैं जहाँ से किसान दवा ले लेते हैं लेकिन वापस अपने घर न जा आंदोलन में ही रहते हैं।
1 more farmer lost his life at #FarmersProtests, the responsibility of farmers losing their lives in the biting cold of Dec lies squarely on the Govt. His name was Jai Singh, village Tung Ali, Block-Nathana, the same block in which my village lies, he had 3 kids aged 10, 12 & 14. pic.twitter.com/4FbJt8JIBA
— Ramandeep Singh Mann (@ramanmann1974) December 17, 2020
Post A Comment:
0 comments: