नई दिल्ली: देश के लोग आज धनतेरस का त्यौहार मना रहे हैं और एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। इस बार धनतेरस की तिथि आज 12 तारीख रात्रि में 9 बजकर 30 मिनट पर शुरु हो रही है जबकि धनतेरस की पूजा 13 नवंबर को करना शुभ होगा। मान्यता है कि क्षीर सागर के मंथन के दौरान धनतेरस के दिन ही माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर प्रकट हुए थे। यह भी कहा जाता है कि इसी दिन आयुर्वेद के देवता भगवान धन्वंतरि का जन्म हुआ था। यही वजह है कि इस दिन माता लक्ष्मी, भगवान कुबेर और भगवान धन्वंतरि की पूजा का विधान है। लोग वर्तन या अन्य चीजें खरीदते हैं।
कांग्रेसी नेता उदित राज ने अपने अंदाज में लोगों को इस दिन की शुभकामनायें दी हैं। उन्होंने देश के लोगों से अपील की कि आज के दिन लोग एक कटोरा जरूर खरीदें। कहा है कि ये कटोरा जल्द देश के लोगों के काम आने वाला है। उन्होंने इशारों में लिखा है कि देश के लोग भिखारी बनने वाले हैं। इस ट्वीट पर लोग उन्हें लताड़ने लगे हैं। लोगों का कहना है कि त्योहारों पर शुभ बोला जाता है लेकिन उदित राज ने आज भी अपनी औकात दिखा दी। उदित राज शुभ कामनाएं भी हिंदी में नहीं लिख पाए पीएचडी धारक पूर्व सांसद उदित राज, कांग्रेस को गाली दिलवा रहे हैं खुद भी खा रहे हैं उनके ट्वीट के नीचे कमेंट्स पढ़ें
अबे ओ हरामख़ोर कटोरा ख़रीदने की ज़रूरत तुझे है इसलिए तू ख़रीद के रख ले क्यूँकि कोंग्रेस दिनोंदिन सीमित होती जा रही है अब कोंग्रेस की औक़ात 15-20 सीट जीतने की रह गई है बस इसलिये तुझे कटोरे की बहुत जल्दी ज़रूरत पड़ने वाली है और कुछ लिखना नहीं आता है तो मत लिखा कर
— Sanjay Rawat (@Sanjayrawat02) November 12, 2020
मैं तो कहता हूं सबसे पहले तू अपने पप्पू के लिए कटोरा खरीद क्योकि जिस हिसाब से तुम लोग हार का रिकॉर्ड बना रहे हो ना उस हिसाब से तो तुम 1 या 2 साल में भीख मांगकर ही पार्टी चला सकते हो। और सुन चम्पू शुभकामनाएं एक ही शब्द ह अलग नही ह। अब रोज रोज तुझे व्याकरण नही सिखाऊंगा
— Vimal Pareek bjp (@VimalPa39067521) November 12, 2020
यह मेरा स्वंय का विचार है ,
— जय जय श्रीराम #सनातनी #प्रशासक_समिति (@DEVIPRASAD70) November 12, 2020
कांग्रेस कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है
यह विशुद्ध रूप से - जिहादियों , आतंकियों ,नक्षलियो ,देश-द्रोहियो ,और सनातन विरोधियो का प्लेटफार्म / संगठन है
कांग्रेस_का_गठन_अंग्रेज_ह्यूम_ने_किया
काले सु!वर, तुझे कितनी बार समझाया कि पहले लिखना सीख फिर ट्वीट करा कर, क्यों सबको बताता है कि मैं आरक्षण का अभिशाप हूँ।
— O.P. Laddha (@opladdha) November 12, 2020
मूर्ख कटोरा तो हमने तेरे हाथ में कब का पकड़ा दिया है , उसी कटोरे को लेकर तू आज कांग्रेस के दरवाजे पर खड़ा है।#भाग_ठाकरे_अर्नब_आया
यहि है कोंग्रेस पार्टी के नेताओ सोच ओर हिन्दुओ के वोटों की उमीद करती हैं और कुछ मूर्ख हिन्दू इनको वोट भी करते हैं।
— सामजी आहिर (@shyamahir5590) November 12, 2020
यहि है कांग्रेस का असली चरित्र जो हिन्दुओ की आस्था का मजाक बनाते हैं।
तुम कांग्रेस वाले कटोरा खरीद लो क्युकि वोट तो जनता दे नहि रही सायद भीख दे दे।
इस आरक्षण के अनपढ़ भिखारी को हिंदी ठीक से लिखना नही आता है और यहाँ तलवे चाटकर ज्ञान देने आ जाता है,,
— Harsh Vyas (@Harsh2147) November 12, 2020
वैसे जब भी आता है राष्ट्रवादियो द्वारा अच्छी तरह से पेल कर वापस भेज दिया जाता है...!!
क्यों रे काले तीतर @Dr_Uditraj
Post A Comment:
0 comments: