नई दिल्ली- दो घंटे पहले जो लोग नाच रहे थे उन्हें नहीं पता था कि उनमे से कई कुछ देर बाद हमेशा के लिए खामोश हो जायेंगे। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक बड़ा हादसा हुआ है जहां एक बारात से लौट रहे बारातियों की बोलेरो गाड़ी एक ट्रक से टकरा गई और 14 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा कल मध्य रात्रि लगभग 12 बजे का है। मृतकों में 6 नाबालिग भी शामिल हैं।
ये सभी एक शादी में गए थे और सब कुछ ठीक था। भोजन करने के बाद सभी बाराती वापस आ रहे थे तभी थाना मानिकपुर के देशराज इनारा के बाद बारातियों इ भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर एक ट्रक में घुस गई। हादसे की सूचना के बाद गैस कटर से काट मृतकों के शव निकाले गए। मृतकों में 12 बाराती हैं जो कुंडा के हैं जबकि दो अन्य में एक बोलेरो ड्राइवर और उसका सहायक भी कुंडा के ही हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुःख जताया है।
Post A Comment:
0 comments: