Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

खनन माफियाओं ने इस युवा सिपाही को आज सुबह ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला

UP-Police-Sonu-Chaudhar
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली- देश का कोई भी राज्य हो, अवैध धंधे करने वाले जमकर मालामाल हो रहे हैं। कई  राज्यों में खनन माफिया करोडो अरबो कमा रहे हैं। खनन माफियाओं के रास्ते में अगर कोई अधिकारी अड़ंगा लगता है तो उसकी जान ले लेते हैं। भ्रष्ट देश को लूट भी रहे हैं और देश में तांडव भी मचा रहे हैं। ये भ्रष्ट बड़े नेताओं को चढ़ावा चढ़ाते हैं और अपना काला कारनामा जारी रखते हैं। अब उत्तर  प्रदेश से एक दर्दनाक खबर आ रही है जहाँ खनन माफियाओं ने एक युवा सिपाही की जान ले ली है। मामला आज सुबह 6 बजे का है। 

इस मामले की जानकारी देते हुए आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने लिखा है कि जानकारी अनुसार PS सैयां उत्तर प्रदेश पुलिस  के 2018 बैच, अलीगढ निवासी इस अत्यंत युवा सिपाही सोनू चौधरी को PS खेरागढ़ में चम्बल माफियाओं ने 6AM पर ट्रैक्टर से कुचल कर मार डाला. बेहद दुखद, हृदयविदारक. कृ कठोरतम कार्यवाही, उच्चतम क्षतिपूर्ति, जवाबदेही नियत करें।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: