नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के दो पुलिसकर्मियों की सोशल मीडिया पर तारीफ़ हो रही है ,जानकारी हासिल करने पर पता चला कि नोयडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में खड़ी पीआरवी 4665 पर तैनात कमांडर हैपी और पायलट विपिन कुमार को कल बुद्धवार को एक ठेले वाले से सूचना मिली थी कि सेक्टर 11 में रहने वाला एक बुजुर्ग आत्महत्या करने जा रहा है और किसी मेडिकल स्टोर से जहर खरीदकर ले गया है।
दोनों पुलिसकर्मी तुरंत बुजुर्ग के घर पहुंचे और देखा तो बुजुर्ग हाथ में जहर लेकर खाने जा रहा था। दोनों पुलिसकर्मियों ने बुजुर्ग को समझाया और उससे आत्महत्या करने का कारण पूंछा। बुजुर्ग ने बताया कि कोरोना के कारण उसकी नौकरी चली गई और आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। पुलिस कर्मियों ने बुजुर्ग को समझाया और कहा आप कोई रेहड़ी या ठेला लगा दें। पुलिसकर्मियों ने अपनी जेब से बुजुर्ग को रेहड़ी के लिए 10 हजार रूपये भी दिए। इस तरह बुजुर्ग की जान बचा ली।
दिल बाग बाग हो गया इस जवान को करोड़ों सैल्युट
— सोनू शर्मा बूथ अध्यक्ष साबोता (@sonu1231236) November 11, 2020
Post A Comment:
0 comments: