नई दिल्ली- पैसे लेकर 100 ग्राम गांजा पकड़कर दो किलो का केस बनाया जाता है। पैसे लेकर सैकड़ों किलो गांजा पकड़ने पर भी एक दो किलो ही बरामद दिखाया जाता है। ये खेल कई राज्यों के पुलिस थानों में चल रहा है। अब आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने एक आडियो उत्तर प्रदेश पुलिस का पोस्ट किया है। आडियो बड़ी कहानी कह रहा है।
आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने लिखा है किबातचीत PS जेवर @bulandshahrpol में मो० अलीम, शायद बाद में जेल भेजा गया, के 150 gm गांजा में पकड़े जाने पर 2 Kg लगाने में PS के सिपाही श्रीप्रकाश शुक्ला व एक रवि की बताई गयी. बातचीत के तथ्य बेहद गंभीर. कृ जाँच कर कार्यवाही करें
बातचीत PS जेवर @bulandshahrpol में मो० अलीम, शायद बाद में जेल भेजा गया, के 150 gm गांजा में पकड़े जाने पर 2 Kg लगाने में PS के सिपाही श्रीप्रकाश शुक्ला व एक रवि की बताई गयी. बातचीत के तथ्य बेहद गंभीर. कृ जाँच कर कार्यवाही करें@igrangemeerut @adgzonemeerut @dmbulandshahr @Uppolice pic.twitter.com/q2MWsdlKpB
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) November 2, 2020
Post A Comment:
0 comments: