नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। कोरांव थाना क्षेत्र में एक कार अचानक बेकाबू हो गई और सड़क के किनारे एक बबूल के पेड़ से टकरा गई और कार में आग लग गई। कार में सवार तीन लोग जिन्दा जल गए। जानकारी के मुताबिक कोरांव तहसील में जवाइन इंटर कॉलेज के पास आज सुबह ये भयानक हादसा हुआ । वैगन आर कार अनिल सिंह पुत्र अमृतलाल निवासी महुवारी नैनी की बताई जा रही है।
जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कार में तीन खोपड़ियां ही मिलीं। काफी मशक्कत के बाद कार के मालिक का पता लगाया जा सका। कार में आग लगने की सूचना सबसे पहले ग्रामीणों को लगी और तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक तीनों लोग कार में जिन्दा जल चुके थे।
Post A Comment:
0 comments: