नई दिल्ली- बिहार में अब भी राष्ट्रीय जनता दल अपनी हार नहीं मान रहा है। पार्टी के नेता तेजस्वी यादव चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं। आज अपने विधायकों के साथ एक खास बैठक में उन्होंने कहा कि हमें चुनाव हराया गया है। हम हारे नहीं हैं। उन्होंने मांग की कि वोटों की गिनती दुबारा करवाई जाए। उन्होंने कहा कि मैं नतमस्तक होकर बिहार की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूँ। जनता ने अपना फैसला सुनाया और चुनाव आयोग ने अपना नतीजा सुनाया, जनता का फैसला महागठबंधन के पक्ष में है लेकिन चुनाव आयोग का नतीजा एनडीए के पक्ष में है। उन्होंने अपने विधायकों से कहा कि थोड़ा इंतजार करें सरकार हमारी ही बनेगी।
आपको बता दें कि माना जा रहा है कि कुछ विधायक टूट सकते और वो सत्ता की मलाई खाने के लिए एनडीए में मिल सकते हैं जिसके बाद तेजस्वी यादव ने ऐसा कहा है। तेजस्वी को लगता है कि सरकार बनने पर एनडीए गठबंधन में शामिल कुछ दलों को उनके मुताबिक़ मंत्रालय नहीं मिलेगा तो वो एनडीए छोड़ देंगे ऐसे में महागठबंधन के साथ आ जाएंगे और बिहार सरकार गिर जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: