चंडीगढ़ - हरियाणा के सोनीपत में जहरीली शराब का कहर जारी है। कल भी दो लोगों की रहस्यमयी मौत हो गई। बीते 5 दिनों में अलग-अलग इलाकों में अब तक करीब 29 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस को शक था कि नकली शराब के कारण इन लोगों की मौत हुई है। जांच में यह साफ भी हो गया और पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाली दो फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है। ये मामला आज विधानसभा में भी उठा। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि किसी को नहीं बख्शा जाएगा।
विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार पर हमलावर हो रहा है। अब कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि हरियाणा में अवैध शराब का धंधा खट्टर सरकार की नाक के नीचे चल रहा है। इस विभाग के मंत्री खट्टर साहब,दुष्यंत चौटाला क्या सबको ज़हरीली शराब की भट्टी में झोंकना चाहते हैं, ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।
Post A Comment:
0 comments: