नई दिल्ली: आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे कुछ लोग एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। जिसकी पिटाई हो रही है वो जोर से चिल्ला रहा है। आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने लिखा है कि बतया गया कि विडियो 27Bn PAC Sitapur का 1-2 दिन का है, जहाँ कंपनी कमांडर (शायद सर्वेश सिंह) को सिपाहियों ने युवा सिपाही के छुट्टी नही मिलने पर 26/08/2020 को सुसाइड के प्रतिशोध में पिटा. कृ सत्यता ज्ञात कर उचित कार्यवाही करें। वीडियो उत्तर प्रदेश के बड़े पुलिस अधिकारियों को टैग किया गया है। अभी कुछ मिनट पहले ही ये वीडियो ठाकुर ने पोस्ट किया है देखें। आईपीएस ठाकुर ने कुछ देर बाद दूसरा भी वीडियो पोस्ट किया है जिसमे ये वीडियो फर्जी बताया गया है। दोनों वीडियो
बतया गया कि विडियो 27Bn PAC Sitapur का 1-2 दिन का है, जहाँ कंपनी कमांडर (शायद सर्वेश सिंह) को सिपाहियों ने युवा सिपाही के छुट्टी नही मिलने पर 26/08/2020 को सुसाइड के प्रतिशोध में पिटा. कृ सत्यता ज्ञात कर उचित कार्यवाही करें @Uppolice @sitapurpolice @Igrangelucknow @adgzonelucknow pic.twitter.com/4LJWjZzyzb
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) November 1, 2020
27Bn PAC Sitapur कंपनी कमांडर को सिपाही के छुट्टी नही मिलने पर सुसाइड के प्रतिशोध में पिटे जाने के कथित विडियो को सेनानायक ने फर्जी बताया. त्वरित रेस्पोंस हेतु हेतु धन्यवाद्. कृ विडियो में दिख रही मारपीट व विडियो को PAC से लिंक करने की जाँच करें. @Uppolice @dgpup @sitapurpolice pic.twitter.com/qxvNqFv6as
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) November 1, 2020
Post A Comment:
0 comments: