नई दिल्ली- महाराष्ट्र में पिछले साल विधानसभा चुनाव हुए थे। बीजेपी को यहां 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली थीं। एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली। भाजपा सबसे बड़ी पार्टी थी लेकिन सरकार शिवसेना की बनी। उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस एवं एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई। अब बिहार में एनडीए को बहुमत मिला है और नीतीश को फिर सीएम बनाने की बात चल रही है जिस पर शिवसेना ने सवाल उठाया है।
वहीं, शिवसेना ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि उन्हें राज्य का सीएम बनाना मतदाता का अपमान करना और हारे हुए पहलवान को पदक दिलाने जैसा होगा। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना' के संपादकीय में लिखा कि नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री का पद मिल सकता है, लेकिन उन्हें भाजपा के निर्देशों के तहत काम करना होगा। इसमें कहा गया कि भाजपा और राजद वैचारिक रूप से दो अलग-अलग दल हैं। इन्हें राज्य में सर्वाधिक वोट हासिल हुए हैं। शिव सेना इस तरह का सवाल उठा घिर भी रही है क्यू कि खुद उद्धव किस तरह से सीएम बने हैं पूरा देश जानता है। बड़ी पार्टी भाजपा थी और इन्हे मात्र 56 सीटें मिलीं थीं जबकि भाजपा को 105 फिर तो इन्होने भी जो पदक लिया है उसमे भी गड़बड़झाला है। लोग शिवसेना की जमकर खिंचाई करने लगे हैं।
वाहरे शबसेना.वो naughty @rautsanjay61को क्या लगता है कि तुम्हारे पार्टी 200 सीटें लेकर सरकार बनाई है.
— RDs (@RDs93010652) November 12, 2020
Insult of democracyका सही मतलब शबसेना ने लोगों को समझाया. पहले बीजेपी के साथ मिलकर मोदी के नाम से सीटें मिली फिर पीठ पर छुरा मार इटली के गोद में बैठा.@Dev_Fadnavis @NitishKumar
छलनी सूप और छेद वाली वह कहावत है ना यार, कितने बेशर्म है ये लोग, इन्हें ऐसा लगता है कि पूरा हिंदुस्तान इनके जैसा है, लेकिन सच्चाई यह है कि हिंदुस्तान में इन्हें पूरी तरह से नकारा जाता है।शिवाजी का नाम बदनाम कर रहे हैं यह दाऊद और टेढ़े मुंह वाले काका के साथ काम करके।
— Ashish Moyade (@ashish_moyade) November 12, 2020
इस हिसाब से तो उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बना कर भी "Insult of Democracy" ही हुआ।
— बागी बलिया (@CTM_MANI) November 12, 2020
वो कहते हैं जब आप किसी के ऊपर उंगली उठाते ही तो 4 उंगलिया खुद के ऊपर उठती हैं।
नॉटी राउत
बाप के सम्मान को इतने सालों की बनाई हुई मर्यादा को बेच कर गिरी हुई राजीनीति करके खुद CM की कुर्सी के लिए गिरे हुए लोग।
— Vikash Sharma (@vkvns13) November 12, 2020
साला एक आइना भी भीख में दे दो रे इन्हें। अपनी भी औकात देख लेंगे।
Post A Comment:
0 comments: