फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त श्री ओ पी द्वारा संशोधित बीट प्रणाली के अंतर्गत बीट पुलिस कर्मचारी लोगों की हर प्रकार से सहायता करने में लगे हुए है| घटना पुलिस थाना सारन क्षेत्र की है जहाँ पर लापता हुई बच्ची को सकुशल ढूंढकर उनके परिजनों के हवाले किया गया है|
आज सुबह बच्ची के पिता दिनेश ने पुलिस टीम को शिकायत देते हुए बताया कि वह उत्तर प्रदेश के कोसी कलां के रहने वाले हैं और कल यहाँ जवाहर कॉलोनी में उनकी रिश्तेदारी में शादी में आए थे| आज उनकी 5 वर्षीय बेटी सुबह से लापता है| उन्होंने अपनी बेटी को हर जगह तलाश कर लिया परन्तु उनकी कोई खबर नहीं मिली है|
सारी जानकारी प्राप्त करने के पश्चात् थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शैफ्फुदीन ने अपने बीट अधिकारियों को उस क्षेत्र के लोगों से बच्ची के बारे में पूछताछ करने के आदेश दिए| बच्ची की पूछताछ के लिए सब-इंस्पेक्टर रामकिशन और प्रधान सिपाही सुरेन्द्र ने बच्ची के पिता के साथ जाकर थानाक्षेत्र में बच्ची के बारे में लोगों से पूछताछ की|
काफी देर पूछताछ करने के पश्चात् पता चला कि वह बच्ची जवाहर कॉलोनी में दयानंद स्कूल के पास किसी व्यक्ति के पास थी| उस व्यक्ति से पूछताछ करने के पश्चात् उसने बताया कि यह बच्ची यहाँ रास्ता भटक गई थी| बच्ची कहीं ओर न चली जाए और किसी आपराधिक प्रवर्ती के व्यक्ति के हाथ ने लग जाए इसलिए उसने बच्ची को अपने पास बैठाया था और पुलिस के पास लेकर आने ही वाला था कि पुलिस टीम वहीँ पहुँच गई|
पुलिस टीम ने बच्ची को सकुशल बरामद करके उनके पिता के हवाले कर दिया| अपनी बेटी को वापिस पाकर उनके पिता बहुत खुश हुए और इसके लिए उन्होंने पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शैफ्फुदीन और बीट अधिकारियों के साथ-साथ पूरी फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया|
Post A Comment:
0 comments: