फरीदाबाद: जिला भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सचिन ठाकुर ने फरीदाबाद के साइबर पुलिस थाने में एक लिखित शिकायत दी है जिसमे उन्होंने कहा है कि मैं सचिन ठाकुर फरीदाबाद भारतीय जनता युवा मोर्चा का उपाध्यक्ष हूँ और बुद्धवार सुबह हमारी पार्टी के मेरठ के विधायक संगीत सोम जी फरीदाबाद पहुंचे थे और उन्होंने निकिता तोमर के परिजनों से मुलाक़ात की। उनके फरीदाबाद पहुँचने की खबर मीडिया ने दिखाई तो उस पर बिल्लू स्मार्टी नाम से एक युवक ने गंदे कमेंट्स किये। विधायक की बेटी को गंदी गंदी गालियां दीं और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
सचिन ठाकुर ने लिखा है कि मुझे लगता है कि फेक आईडी बनाकर ये व्यक्ति कई तरह के अपराध कर रहा है और बड़े-बड़े लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। फेक आईडी और फेक नाम से लव जेहाद के कई मामले पूरे देश में चर्चा का विषय बने हैं इसलिए सोशल मीडिया पर फेक आईडी बंद करवाई जाए और इस पर मामला दर्ज कर इसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए। ये युवक फरीदाबाद का ही है। साइबर थाना पुलिस इस युवक के बारे में जानकारी हासिल करने में जुट गई है कि इसका असली नाम क्या है और कहाँ का रहने वाला है।
Post A Comment:
0 comments: