फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच 56 ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी दानवीर उर्फ़ दाना को चोरी के आरोप में सेक्टर 58 थाना क्षेत्र से चाकू सहित गिरफ्तार किया है| आरोपी पर आर्म्स एक के तहत थाना सेक्टर 58 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| इससे पहले आरोपी पर फरीदाबाद के विभिन्न थानों में चोरी के 4 मुकदमे शामिल हैं जिनमे 3 मुकदमे थाना मुजेसर व 1 मुकदमा थाना सिटी बल्लबगढ़ में दर्ज है|
पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदि है और नशे की पूर्ति करने के लिए पैसों की आवश्यकता के चलते चोरी की वारदात को अंजाम देता था| आरोपी के कब्जे से एक चाक़ू, 2 मोटरसाइकिल, 1 CNG ऑटो और 2 सोने के चूड़ियाँ बरामद की गई| आरोपी दानवीर उर्फ़ दाना पुत्र खजान सिंह, पर्वतीय कॉलोनी, फरीदाबाद का रहने वाला है जिसे आज अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है|
Post A Comment:
0 comments: