नई दिल्ली: देश में कोरोना अब और कहर मचा रहा है। जी न्यूज के एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर और वरिष्ठ पत्रकार राकेश तनेजा की कोरोना से मौत के बाद हर कोई हैरान है। हरियाणा में तो सनसनी फ़ैल गई है। राकेश तनेजा कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा के मीडिया सलाहकार भी थे। फरीदाबाद के एक वरिष्ठ पत्रकार की मानें तो परसों राकेश से उनकी बात हुई थी और उन्होंने बताया था कि अब बुखार उतर गया है। बच्चे भी ठीक हैं लेकिन उनकी पत्नी को अभी बुखार है। अचानक ये सब कैसे हो गया बड़े सवाल भी उठने लगे हैं।
आपको बता दें कि 2005 में जी समूह से जुड़ने से पहले राकेश वर्ष 2003 में ‘अमर उजाला’ में थे और अमर उजाला के दिल्ली संस्करण के साथ जुड़े थे और बतौर डिप्टी ब्यूरो चीफ फरीदाबाद की कमान संभालते थे। उससे पहले वे करीब साढ़े तीन साल तक ‘दैनिक भास्कर’ में 200-2003 तक हिसार व गुंडगांव संपादकीय विभाम में भी काम कर चुके हैं। 1999 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हरिभूमि 'अखबार' से की थी। हरियाणा में हिसार के रहने वाले राकेश तनेजा ने गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी।
Post A Comment:
0 comments: