नई दिल्ली- किसान नेताओं की मानें तो दिल्ली की कई सीमाओं पर 10 लाख से ज्यादा किसान डेरा डाल चुके हैं। सरकार अब भी इनसे तुरंत बातचीत का कोई इशारा नहीं कर रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोगों को संबोधित करते हुए कृषि कानूनों पर विस्तार से बात रखते हुए किसानों को भ्रमित करने वाले लोगों से सावधान रहने को कहा है। पीएम मोदी के भाषणों से मिले संकेत से साफ है कि न तो वह किसान आंदोलन के आगे झुकेगी और न ही कृषि कानून पर बैकफुट पर आएगी। अब ऐसे में किसानो का क्या रुख होगा ये तो समय ही बताएगा लेकिन एनडीए और भाजपा के भी कुछ नेता किसानो के समर्थन में आते दिख रहे हैं। हरियाणा के एक सिटिंग विधायक ने आज चेयरमैन पद त्याग दिया तो एनडीए का हिस्सा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है।
आरएलपी के संयोजक और राजस्थान से सांसद बेनीवाल ने ऐलान किया है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वे एनडीए में बने रहने पर विचार करेंगे। सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को किसान आंदोलन के मुद्दे पर चिट्ठी भी लिखी है। उन्होंने कहा है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए तुरंत काम करें। उन्होंने लिखा कि भीषण सर्दी और कोरोना काल में देश का अन्नदाता आंदोलन कर रहा है, जोकि शासन के लिए शोभनीय नहीं है। उनके ट्वीट पढ़ें। नीचे एक वीडियो भी अभी दो घंटे पहले उन्होंने पोस्ट किया है। वो वीडियो में केंद्र सरकार को चेतावनी दे रहे हैं। समर्थन वापस लेने की बात कर रहे हैं और दिल्ली में किसानो के साथ प्रदर्शन करने की बात कर रहे हैं।
श्री @AmitShah जी,देश मे चल रहे किसान आंदोलन की भावना को देखते हुए हाल ही में कृषि से सम्बंधित लाये गए 3 बिलों को तत्काल वापिस लिया जाए व स्वामीनाथन आयोग की सम्पूर्ण सिफारिशों को लागू करें व किसानों को दिल्ली में त्वरित वार्ता के लिए उनकी मंशा के अनुरूप उचित स्थान दिया जाए !
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) November 30, 2020
श्री @AmitShah जी किसान हित मे संज्ञान लेवे !@RLPINDIAorg @PMOIndia pic.twitter.com/0UeADvYjCv
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) November 30, 2020
.@RLPINDIAorg देश के किसानों के पक्ष में उनके साथ है,किसान व जवान ही देश तथा RLP की ताकत है ! अन्नदाता के हितों का संरक्षण हमारी पहली प्राथमिकता है ! pic.twitter.com/x7eVDZv32Z
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) November 30, 2020
Post A Comment:
0 comments: