नई दिल्ली- कोरोना काल में जहां देश के करोड़ों लोग दो वक्त की रोटी के तरसने लगे हैं, आलू, प्याज तक नहीं खरीद पा रहे हैं तो वहीं देश के कुछ लोग इतने माला माल हो गए हैं देश के हवाई अड्डे तक खरीद ले रहे हैं। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर फिर सवाल उठाया है और राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि विकास तो हो रहा है, लेकिन सिर्फ़ कुछ पूँजीपति ‘मित्रों’ का।
आपको बता दें कि लखनऊ का चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आज से से निजी हाथों में चला गया है । अब अडाणी ग्रुप इसके विकास, प्रबंधन और वित्तीय मामलों के फैसले लेगा। अडाणी ग्रुप ने आज से हवाईअड्डा संभाल लिया है, लेकिन तीन साल तक वह एयरपोर्ट प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगा। यही नहीं मंगलौर हवाई अड्डे के बारे में भी ऐसा ही कहा जा रहा है और कहा जा रहा है अगला नंबर अहमदाबाद हवाई अड्डे का है।
विकास तो हो रहा है, लेकिन सिर्फ़ कुछ पूँजीपति ‘मित्रों’ का। pic.twitter.com/Tf5mNBOKrU
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 2, 2020
Post A Comment:
0 comments: