नई दिल्ली- मुंबई में हाल में दर्जनों ऐसे फ़िल्मी कलाकार गांजा, अफीम पॉजिटिव पाए गए तो किसी फिल्म में या किसी धारावाहिक में देश के लोगों को ज्ञान दे रहे थे। कोई किसी फिल्म में देवी की भूमिका निभा रही थी तो कोई अन्य, इसके बाद इन सब पर सवाल उठने लगे। बीते पांच दशकों में फिल्म नगरी वालों ने जब जिसे चाहा नायक और खलनायक बना दिया। अनेक धर्मों पर फिल्म बनाई, कई ऐतिहासिक मुद्दों को तोड़मरोड़कर फिल्म बनाया। पंजाब को उड़ता पंजाब बता दिया और उड़ता पंजाब फिल्म बनी लेकिन अब जब ये लगातार ड्रग्स पॉजिटिव पाए जा रहे हैं तब इन पर सवाल उठ रहे हैं।
ऐतिहासिक टीवी सीरियल महाभारत में बड़ी भूमिका निभा चुके पुनीत इस्सर ने एक ट्वीट कर लिखा है कि नशेडिवुड के भांडों ने हिन्दू धर्म और संस्कृति को बर्बाद या बदनाम करने की मुहिम शुरू ही कर दी है तो एक मुहिम हम हिंदुओं को भी चलाना है..नशेडिवुड के भांडों की हर फिल्मों का बहिष्कार करना है सनातनियों.. वो हमारे मंदिरों में "किसिंग सीन" तक पहुंच गए और हिन्दू अभी भी सो रहा है?
नशेडिवुड के भांडों ने हिन्दू धर्म और संस्कृति को बर्बाद या बदनाम करने की मुहिम शुरू ही कर दी है तो एक मुहिम हम हिंदुओं को भी चलाना है..नशेडिवुड के भांडों की हर फिल्मों का बहिष्कार करना है सनातनियों..वो हमारे मंदिरों में "किसिंग सीन" तक पहुंच गए और हिन्दू अभी भी सो रहा है??— Puneet Issar (@_PuneetIssar) November 23, 2020
आपको बता दें कि हाल में गौरव तिवारी ने मध्य प्रदेश में NetflixIndia के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। NetflixIndia ने एक ही एपिसोड में तीन बार मंदिर प्रांगण में चुंबन दृश्य फ़िल्माए थे । पटकथा के अनुसार मुस्लिम युवक को हिंदू महिला प्रेम करती है, पर सभी किसिंग सीन मंदिर प्रांगण में क्यूँ शूट किए गए? इसके बाद एमपी सरकार ऐक्शन में आई और NetflixIndia पर कारवाही करने की बात शिवराज के मंत्री ने की। ये था वो वीडियो जो तिवारी ने
अपने ‘A Suitable Boy’ कार्यक्रम में @NetflixIndia ने एक ही एपिसोड में तीन बार मंदिर प्रांगण में चुंबन दृश्य फ़िल्माए। पटकथा के अनुसार मुस्लिम युवक को हिंदू महिला प्रेम करती है, पर सभी किसिंग सीन मंदिर प्रांगण में क्यूँ शूट किए गए?
मैने रीवा में इस मामले पर FIR दर्ज करा दी है। pic.twitter.com/RcwuPDDME2— Gaurav Tiwari (@adolitics) November 21, 2020
Post A Comment:
0 comments: