नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर आ रही है जहां मात्र मानी की छींटे पड़ जाने से एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के युवक की ह्त्या कर दी है। कानपुर के एसपी का कहना है कि चकेरी थाना, वाजिदपुर में पाउच का पानी अमान पर गिरने से, अमान और पिंटू के बीच में लड़ाई हुई। जिसमें स्थानीय लोग भी शामिल हो गए और भारी पथराव हुआ। अस्पताल में पिंटू की मौत हो गई। FIR पंजीकृत कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मौके पर भरी पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है।
इस हत्याकांड पर उत्तर प्रदेश के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि कानपुर में हुई घटना के अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं, उन्हें ₹5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार इस प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को अति शीघ्र सजा दिलाएगी। बताया जा रहा है कि पिंटू पर एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने हमला किया था इस दो ट्वीट में काफी जानकारी लिखी गई है।
कानपुर में 25 वर्षीय पिंटू निषाद की मोहम्मद फैज ने केवल इसलिए हत्या कर दी क्योंकि दलित पिंटू के पानी के पाउच का छींटा फैज पर गिर गया था। दलितों पर हो रहे सर्वाधिक अत्याचार इस्लामिक जिहादियों के द्वारा हो रहे हैं और इनके पीछे हैं मीम भीम के षड़यंत्र कारी। @Uppolice
— Vijay Shankar Tiwari (@VijayVst0502) November 16, 2020
#कानपुर में 11 मुस्लिम युवको (फैज मोहम्मद, अमान,फरमान,आलम,इमरान,इकबाल,तालिब समेत 11) ने पिन्टू निषाद की सिर्फ इसलिए पीट पीटकर हत्या कर दी क्योकि उनके ऊपर पानी की कुछ छीटें पड़ गई थी। लाठी-डंडों और ईंटो से पिन्टू को तब मारा गया जबतक उसकी सांसे थम नही गई। pic.twitter.com/nZg9iOYEoj
— Rajat Mishra (@rajatkmishra1) November 16, 2020
Post A Comment:
0 comments: