फरीदाबाद:क्राईम ब्रांच एन आई टी की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर एक आरोपी आलम निवासी बड़का थाना नंहू मेवात को थाना कोटतवाली फरीदाबाद के मुकदमे मे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को क्राईम ब्रांच एन आई टी ने नाका बन्दी करके सुरज कुण्ड रोड से चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी पर थाना मुजेसर मे भी 2 मुकदमे दर्ज है आरोपी से 1 आटो, 2 मोटरसाईकिल बरामद कि गई है। पूछताछ मे पता चला कि आरोपी पर 7 मुकदमे गुरुग्राम मे भी दर्ज है आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुका है। आरोपी नशे का आदि है जिसके लिए चोरी करता है। पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा है।
Post A Comment:
0 comments: