चंडीगढ़- बरोदा हार के बाद भाजपा ने अफ़सोस जताते हुए कांग्रेस को श्राप दिया है। भाजपा ने योगेश्वर दत्त की हार को अभिमन्यु वध बताया है। भाजपा अध्यक्ष ओपी धनकड़ ने एक ट्वीट कर लिखा है कि बरोदा सीट पहले से कांग्रेस के पास थी, हम अवसर को चुनौती में नहीं बदल पाए कांग्रेस के पास ही रह गई खिलाड़ियों पहलवानों के प्रदेश हरियाणा में योगेश्वर दत्त जैसे महान खिलाड़ी के विधानसभा नहीं पहुँचने का अफसोस । जनादेश स्वीकार।
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा है कि 2- "कांग्रेस एक महान खिलाड़ी को हराने के अपने प्रयासों पर गर्व नहीं कर पायेगी, योगेश्वर दत्त की हार अभिमन्यु के वध के समान है। जिस पर इतिहास कभी गर्व नही कर पाया अपितु आत्मागलानी से भरा है। कुस्ती संघ के प्रधान होने के बावजूद खिलाड़ी हराने के लिये जुटना पदौचित कर्म नही है।"
Post A Comment:
0 comments: