नई दिल्ली- जब से देश में सेल्फी वाला मामला शुरू हुआ तबसे देश के सैकड़ों युवा जान गंवा चुके हैं। कोई चलती ट्रेन के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में जान से हाथ धो बैठा तो कोई पहाड़ से नीचे गिर गया। दिल्ली से सटे नोयडा के एक घर में आ चीख पुकार मची है। ग्रेटर नोयडा बेस्ट में अभी कुछ देर पहले एक युवक कनपटी पर पिस्टल लगाकर सेल्फी ले रहा था भी गोली चल गई और युवक जान से हाथ धो बैठा। इस मामले में नोयडा पुलिस युवक के दोस्त को संदिग्ध मान रही है। अभी लगभग 21 मिनट पहले पुलिस ने जो कहा है पढ़ें।
नोयडा में कनपटी पर पिस्टल तान सेल्फी ले रहा था युवक, चल गई गोली, हो गई मौत
Noida-UP-News
Post A Comment:
0 comments: