नई दिल्ली: 150 ग्राम गांजा और 2 किलो का केस बनाने वाले पुलिसवालों पर नोएडा पुलिस ने कार्यवाही की है। पुलिस के मुताबिक़ थाना जेवर से संबंधित वायरल हुई ऑडियो प्रकरण में संज्ञान लेकर हेड कांस्टेबल शिव प्रकाश शुक्ला व कांस्टेबल ललित कुमार थाना जेवर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच कराई जा रही है, तदुपरांत अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
थाना जेवर से संबंधित वायरल हुई ऑडियो प्रकरण में संज्ञान लेकर हेड कांस्टेबल शिव प्रकाश शुक्ला व कांस्टेबल ललित कुमार थाना जेवर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच कराई जा रही है, तदुपरांत अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
— POLICE COMMISSIONERATE NOIDA (@noidapolice) November 2, 2020
आडियो को आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पोस्ट किया था जिन्होंने अब लिखा है कि
कल मेरे द्वारा प्रेषित PS जेवर के इस ऑडियो पर @noidapolice ने बताया कि HC शिव प्रकाश शुक्ला व सिपाही ललित कुमार को निलंबित किया गया, प्रारंभिक जांच कराई जा रही है, इस पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. आरोप अत्यंत गंभीर हैं, कृ सभी दोषियों पर त्वरित कार्यवाही करें @Uppolice pic.twitter.com/HDaMVwUtai
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) November 3, 2020
Post A Comment:
0 comments: