Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

BJP का दूसरा रूप है करणी सेना, समर्थकों ने कहा घमंड त्याग सुरक्षा वापस लें नीरज शर्मा 

Nikita-Murder-Case-Faridabad-Sps
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: सोमवार को हुए निकिता हत्याकांड में आज करणी सेना के एक नेता ने कुछ ऐसा रोल निभाया कि वो करणी सेना का नहीं बीजेपी सेना का नेता है। उसने आज रंग में भंग डाल दिया और अब फरीदाबाद में शायद ही निकिता के इंसाफ के लिए ज्यादा लोग इकट्ठे हो सकें क्यू कि फरीदाबाद पुलिस ने कहा है कि बिना इजाज़त अब कहीं भी मजमा इकट्ठा ना करें। करनी सेना के इस नेता ने एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा पर जूता फेंकने का प्रयास किया। कहा जा रहा है कि ये करणी सेना नहीं भाजपा सेना का सदस्य है इसलिए इनसे सिर्फ नीरज शर्मा को टारगेट बनाया। 

विधायक नीरज शर्मा की बात करें तो वो अति घमंड में हैं और उन्हें नुक्सान उठाना पड़ सकता है।  आज उन पर जूता फेंका गया कल कोई उन्हें जूता उनके करीब आकर मार भी सकता है। विधायक के तमाम समर्थकों का कहना है कि अब वो नौटंकी न करें और तुरंत सुरक्षा वापस लें। एक दिन पहले भी उनके क्षेत्र में  कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी पर हमला हुआ था और वहां नीरज शर्मा मुर्दाबाद के नारे लगे थे और नीरज शर्मा ने खुद वीडियो जारी कर कहा था कि कार्यकर्ताओं ने बचा लिया वरना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा की हत्या कर दी जाती। 

आज नीरज शर्मा के तमाम चाहने वालों के फोन आये जिनका कहना था कि पंडित जी को सुरक्षा अब ले लेनी चाहिए क्यू कि उनके पीछे तमाम लोग पड़ गए हैं और उन्हें चिढ इस बात की है कि फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में कोई कांग्रेस का विधायक नहीं बना ये कैसे बन गया। नीरज शर्मा को गर्व है कि मैंने राम कथा वांचा, हर कोई मेरा मुरीद हो गया लेकिन उन्हें नहीं पता कि कौन सी खिचड़ी कहा पक रही है। रामकथा से सिर्फ उनका परिवार खुश है। उनके खास लोग खुश हैं। उन्हें लपेटने के प्रयास जारी हैं। नीरज शर्मा को ये पता होना चाहिए कि करणी सेना का चीफ कौन है और किस पार्टी से ताल्लुक रखता है। उनपर ये हमला सुनियोजित साजिश के तहत करवाया गया है।  एनआईटी के लोगों  ये एक कड़वा सत्य है। एक दिन पहले हमने विधायक के बड़े भाई से इस मुद्दे पर बात की थी। मुनेश शर्मा को पता है कि मैंने उनसे क्या कहा था। 

आपको बता दें कि जहाँ सोमवार को निकिता की सरेआम हत्या हुई वहां के विधायक मूलचंद शर्मा हैं और केबिनेट मंत्री भी हैं। भाजपा एक बड़ी चाल चल रही है जिस चाल का नीरज शर्मा को कुछ नहीं पता और आज उन पर जूता फेंका गया। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: