फरीदाबाद- एनआईटी की फर्नीचर मार्केट से प्याली चौक को जोड़ने वाली रोड पर जाट धर्मशाला के सामने पुलिया टूटी होने के चलते एक ऑटो नाले में समा गया। ड्राइवर बाल-बाल बचा है, यहाँ पहले भी कई गाड़ियां नाले में समा चुकी हैं। अभी हाल में ही दो नंबर चौकी प्रभारी प्रकाश चंद ने अपने खर्चे से तथा कुछ व्यापारियों के सहयोग से इसी पुलिया के पास एक दीवार का निर्माण करवाया था। जहाँ ये ऑटो गिरा है इसी पुलिया के पास में ही है। यहाँ भी चौकी प्रभारी पुनः निगम प्रशासन से इसे बनवाने का अनुरोध कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसी ने इसकी सुधि नहीं ली है।
फरीदाबाद के फर्नीचर मार्केट के पास नाले में गिरा ऑटो
NIT-Faridabad-News
Post A Comment:
0 comments: