नई दिल्ली- कृषि अध्यादेशों के खिलाफ सड़क पर उतरे किसान कल दिन भर सुर्ख़ियों में थे। बार्डर खोले जाने के बाद भी तमाम किसान दिल्ली नहीं गए और सिंधु बार्डर पर सड़क पर अब भी बैठे हैं। आज आगे की रणनीति बार्डर से ही बनेगी। तमाम किसान संगठनों के लोग बार्डर पर मौजूद हैं। पंजाब से आने वाले किसान भी देर शाम बार्डर पर पहुँच गए थे। एक बड़े आंदोलन के समय देश में सुर्ख़ियों में आया हरियाणा का एक ढाबा इस आंदोलन में भी सुर्ख़ियों में आ गया है। सोनीपत के मुरथल में स्थित सुखदेव ढाबा के मालिक ने कल किसानों पर दयादृष्टि दिखाते हुए किसानों के लिए ढाबे को फ्री कर दिया।
सुखदेव ढाबे के मैनेजर संजय कुमार ने मीडिया को बताया कि दूर-दूर से किसान उनके ढाबे पर आ रहे थे जिनका कहना था कि उन्हें भूख लगी है और उनके पास पैसे भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की इस तरह की बातें सुन हमने ढाबे को किसानो के फ्री कर दिया और मुरथल में किसानों को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। किसान अन्नदाता हैं। उनसे बड़ा दाता कोई नहीं है। सोशल मीडिया पर ढाबे के तमाम वीडियो पोस्ट किये गए हैं।
At Amrik Sukhdev dhaba at Murthal Haryana they serve free food to the protesting farmers . pic.twitter.com/CNPhYiOXuB
— Ravinder Kapur (@RavinderKapur2) November 27, 2020
Video from Pam Atwal
— Pam Atwal (@atwalatwal) November 27, 2020
Sukhdev Dhaba serving free food today 😋 for protesting farmers
# Punjabi spirit Zindabaad## Farmers protest Zindabaad pic.twitter.com/9D0nlHPoDn
Post A Comment:
0 comments: