चंडीगढ़/ फरीदाबाद: हरियाणा के इतिहास में आज प्रवासियों के लिए सबसे काला दिन है क्यू किया भाजपा-जजपा सरकार ने आज एक काला कानून पास किया है। ये कहना है हरियाणा के पूर्व श्रम एवं रोजगार मंत्री स्वर्गीय पंडित शिव चरण लाल शर्मा के पुत्र मुनेश शर्मा का जो एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा के बड़े भाई हैं। मुनेश शर्मा ने कहा कि खट्टर-दुष्यंत ने हरियाणा के लाखों प्रवासियों के पेट पर लात मारा है। उन्होंने कहा कि आज हुआ बहुत बुरा हुआ है लेकिन हमारा प्रयास रहेगा कि इस काले कानून के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लड़ें।
उन्होंने कहा कि आज जो हुआ है वह हमारे फरीदाबाद शहर के लिए अच्छा नहीं है आप से हाथ जोड़कर निवेदन है इस बात को सोचिए कि फरीदाबाद के बच्चे को फरीदाबाद की कारखाने में ही नौकरी नहीं मिलेगी तो नौकरी करने कहां जाएगा आज का कानून हम सबके लिए काला कानून है इस मुद्दे को उठाएं। उन्होंने कहा कि इस काले कानून के खिलाफ टीम पंडित जी आवाज उठाएगी कि प्रवासियों ने ही हरियाणा के तमाम बड़े शहरों में बड़े निर्माण की नींव रखी है।
हरियाणा के लाखों प्रवासियों के पेट पर खट्टर-दुष्यंत ने मार दिया लात तो दुखा टीम पंडित जी का दिल
Munesh-Pandit-Haryana-News
Post A Comment:
0 comments: