नई दिल्ली- जाने-माने गीतकार जावेद अख्तर ने कल अभिनेत्री कंगना रानाउत के खिलाफ मुंबई में एक मामला दर्ज करवाया। जावेद अख्तर का कहना है कि कंगना ने एक टीवी सक्ष्ताकार में उनके खिलाफ निराधार टिप्पणी की थी। कंगना पर मामला दर्ज होते ही शिवसेना नेता संजय राउत ने एक ट्वीट किया और लिखा गीतकार जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टेलीविज़न पर अपमानजनक बयान देने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की। मुंबई के अंधेरी में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के सामने शिकायत दर्ज की गई है।
इस ट्वीट के बाद लोग भड़क गए और संजय राउत को जावेद अख्तर का प्रवक्ता बताया जाने लगा।
एक जेहादी द्वारा एक महिला के खिलाफ कंप्लेन दर्ज करवाए जाने पर सोनिया सेना के पिल्लों का खुश होना बता रहा है कि जयचंदी परंपरा आज भी जिंदा है।छत्रपति शिवाजी महाराज,महाराणा प्रताप के समय भी यही जयचंद मुगलों का साथ देते थे।आज उसी परंपरा को सोनिया सेना वाले निभा रहे हैं।
— एक राष्ट्रभक्त (@SatishM81957227) November 3, 2020
यही नहीं इसके बाद कंगना रनौत ने लिखा कि
एक थी शेरनी ..... और एक भेड़ियों का झुंड । https://t.co/uSGd4KBmwl
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 3, 2020
Post A Comment:
0 comments: