नई दिल्ली: 16 नवम्बर को नितीश कुमार के साथ शपथ लेने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री मेवा लाल के चौधरी नसीब में सत्ता का मेवा शायद नहीं था और आज उन्होंने स्तीफा दे दिया। उनके शपथ लेते ही विपक्ष नीतीश सरकार पर हमले-पर हमले कर रहा था जिसके बाद कल शाम शिक्षा मंत्री मेवा लाल सीएम नीतीश कुमार से मिले थे और आज उन्होंने अपना स्तीफा दे दिया। मेवा लाल पर प्रोफेसर भर्ती घोटाले का आरोप है इसलिए विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर हो रहा था।
आपको बता दें कि साल 2012 में कृषि विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर वैज्ञानिकों के 281 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। लगभग 2500 लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया और 166 लोगों की नियुक्ति भी हो गई पर इसमें बड़े पैमाने पर धांधली हुई। यह मामला सामने आने के बाद मेवालाल चौधरी पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था। मेवालाल चौधरी को इस मामले में एंटी सिपेटरी बेल मिल गई थी। अब वो चुनाव लड़े और जीत के बाद मंत्री भी बने लेकिन दो दिन ही मंत्री रह सके।
Post A Comment:
0 comments: